बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। राज्य में बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध 7 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
प्रखंड के सुपौल बाजार स्थित विवाह भवन मे शुक्रवार को आयोजित बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें बिरौल, गौड़ाबौराम, किरतपुर प्रखंड से लगभग एक हजार कार्यकर्ता की उपस्थिति कराने पर बल दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माकपा के प्रखंड सचिव रघुनाथ झा ने बताया कि कमरतोड़ मंहगाई, लगातार बढ़ती बेरोजगारी भ्रष्टाचार और तानाशाही सरकार के खिलाफ 7 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान लहेरियासराय मे महागठबंधन के आह्वान पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इस दौरान बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने,कृषि कार्य के लिए 24 घंटे फ्री बिजली किसानों को उपलब्ध कराने, दलित गरीबों का बिजली माफ करने सहित 13 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
बैठक में जिप सदस्य अजय यादव, भाकपा माले के मनोज यादव, आरजेडी के अफजल अली खान,अशोक यादव,ज्योतिष प्रसाद यादव,कैलाश चौधरी,रामचंद्र सहनी, सुदामा देवी, पविया देवी,अशर्फी दास,अकील अहमद खान, रामचरित राम, कासीम रायन,प्रथम लाल यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।