बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। चेंबर ऑफ कॉमर्स बिरौल की पहली बैठक 13 अगस्त को आहूत की जाएगी। इसको लेकर कॉमर्स के अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान एवं सचिव रंजीत भगत की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
यह बैठक शनिवार के दिन संध्या चार बजे सुपौल बाजार के पुराना थाना चौक के निकट कबीर विद्यापीठ परिसर में होना तय किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से प्रथम बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी सदस्यों के उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने वाली है।
इसमें कार्यकारिणी का गठन, कोषाध्यक्ष का मनोनयन, संगठन का आने वाले दिनों में कार्य दिशा के प्रारूप का निर्धारण किया जाएगा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से झंडोत्तोलन की तैयारी एवं स्थल चयन को लेकर विचार विमर्श मुख्य एजेंडा होगा।