गया से एक बड़ी खबर है जहां एक कोचिंग संचालक और भोजपुरी गानों का एल्बम बनाने वाले युवक 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात मानपुर-बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर महादलित टोला का है जहां अपराधियों ने कोचिंग संचालक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
स्थानीयों ने बताया कि छज्जा के सहारे छत पर चढ़कर अपराधियों ने नजदीक से दो गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, बगल में सो रही मां और बहन जब तक कुछ समझती, अपराधी फरार हो गए थे।
कुंदन कुमार बीएड करने के बाद पिछले कुछ महीनों से पार्टनरशिप में कोचिंग चला रह था। अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीयों और परिवार के लोगों ने अब तक किसी पर आशंका नहीं जताई है। मुफस्सिल थाना की पुलिस और वजीरगंज डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
मृतक कुंदन कुमार कोचिंग चलाने के साथ-साथ भोजपुरी गानों का एल्बम बनाने का काम भी करता था। स्थानीयों की आशंका है कि इसी काम से संबंधित विवाद में कुंदन कि गोली मारकर हत्या की गयी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।