गायघाट, देशज टाइम्स। सामाजिक मंच आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज आठमें दिन कांटा पिरौछा उतरी,दक्षिणी और जमालपुर कोदई पंचायत, बरूआरी और शिवदाहा में एक बैठक पिरौछा गांव के भगवती स्थान मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें उस पंचायत के ग्रामीण और किसान ने अपनी समस्याएं रखीं।
इन समस्याओं में सबसे प्रमुख इस गांव के स्टेट बोरिंग वर्षों से बंद पड़ी है उस में ताला लगा हुआ है, साथ ही 200 एकड़ जमीन ऐसा है जहां पर हर वक्त जलजमाव रहती है जिसे किसान खेती नहीं कर पाते हैं,इसके साथ रमौली से थरमा के बीच अत्यधिक रोड अतिक्रमण के कारण वहां की आमजन को कभी असुविधा होती है।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सभी ग्रामीणों की बात को सुनकर कुछ प्रमुख मांगों को आगामी 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष भूख हड़ताल में शामिल की जाएगी।
दूसरी बैठक दिन के 4:00 बजे बरूआरी पंचायत भवन में रखा गया। इसमें भी यही समस्या सामने आई। इस बैठक में प्रमुख रूप से मंच के पिरौछा पंचायत अध्यक्ष रत्नेश सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार सिंह, चंदन कुमार, राजेश कुमार महतो, ओमप्रकाश चंचल, राजीव रंजन सिंह, सत्यनारायण यादव, राजेश कुमार राय, राजकुमार साह, अरुण कुमार , विकास कुमार, राजीव कुमार सिंह, मोहन कुमार, राहुल कुमार, गणेश ठाकुर (मुखिया शिवदाहा) इत्यादि कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
--Advertisement--