गायघाट, देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलौर में मध्याह्न भोजन में हुई गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार के दिन गांव के लोगों ने स्कूल प्रांगण में आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक स्कूल में बच्चों का हाजरी नहीं बनाया गया था जो कि बड़ी लापरवाही हैं।
ग्रामीणों ने स्कूल के प्रभारी एचएम पर माध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि बगैर चखे भोजन बच्चों को परोसा जाता है तथा मध्यान भोजन बनाने में काफी अनियमितता हैं। जिससे बच्चे के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।
स्कूल प्रांगण में युवा नेता राहुल कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकाउ यादव, पूर्व मुखिया पति प्रमोद यादव, धीरज कुमार, नरेश राय समेत दर्जनो ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एचएम पर माध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक अखिलेश रजक ने बताया कि बच्चों के अनुसार भोजन बनाया गया है। माध्याह्न भोजन प्रत्येक दिन निर्देशानुसार ही परोसा जाता है।वहीं एमडीएम प्रभारी ने बताया कि गड़बड़ी के मामले में जांच होगी।
--Advertisement--