गायघाट, देशज टाइम्स। लगातार गायघाट और बेनीबाद पुलिस अभियान चलाकर शराब के भट्टियों को ध्वस्त करते हुए शराब माफियाओ पर कारवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार लगातार छापेमारी ज़ारी हैं। इस दौरान गायघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब के संग महिला समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
थलवाड़ा निवासी शंकर सहनी एवं शुशीला देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं।अपर थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी थलवाड़ा से हुई हैं और शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक युवक को थलवाड़ा मोड़ से ही गिरफ्तार किया गया है।
उसकी पहचान बंदरा निवासी दीनानाथ कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस के अनुसार तीनो के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लगातार अभियान चलाकर गांव गांव में छापेमारी कर शराब के विरुद्ध छापेमारी चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सरकार बनने के बाद अप्रैल 2016 में बिहार में शराबंबदी का कानून आया। 1 अप्रैल 2016 को बिहार देश का 5वां ऐसा राज्य बन गया जहां शराब पीने और जमा करने पर प्रतिबंध लग गया।
--Advertisement--