गायघाट, देशज टाइम्स। आगामी दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर अन्य प्रदेशो से आ रही ढेऱ सारे वाहनों की सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर तालाशी शुरू हो चुकी है ।बाहर से आने वाले सभी बसों पर पुलिस की नज़र रखी जा रही है।
अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि छठ पूजा एवं दीपावली को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी ज़ारी हैं। शराब तस्करो की खैर नहीं है। सूचना मिलने पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी ज़ारी हैं।इधर छापेमारी के बाद से आसपास के शराबतस्करो में हड़कंप मचा हुआ है। बिहार में लम्बे समय से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। उसके बाद भी राज्य में लगातार शराब की तस्करी जारी है।
वहीं, शराब बंदी को लेकर बीते लम्बे वक्त से प्रशासन कार्रवाई में जुटे है। मुजफ्फरपुर जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पिछले काफी समय से पुलिस चारों तरफ जांच कर रही है।
--Advertisement--