गायघाट स्थित इफको केंद्र पर डीएपी वितरण के दौरान भीड़ उमड़ रही है। यहां खाद आने के बाद लगातार वितरण चल रहा है, लेकिन किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही।
शुक्रवार को खाद लेने को क्षेत्र से महिला व पुरुष किसानों की भारी भीड़ रही।केवटसा के राजा सहनी, कमरथु के दुखरन सिंह, मोतनाजे के लालबाबु यादव सहित बहुत से किसानों ने बताया कि खाद की किल्लत के कारण रात के तीन-चार बजे ही लोग लाइन में लग जाते हैं, जिससे कहीं अपना नंबर आने तक खाद समाप्त न हो जाए।
जिन किसानों को खाद मिल गई है, वह खेतों में आलू व गेहूं की फसलों की बोवाई में जुट गए हैं। इफको केंद्र के प्रभारी ने बताया कि खाद आने के बाद 1800 बोरी डीएपी आई, जिसे उसी दिन से वितरण किया जा रहा है।
अब तक करीब 1300 बोरी का वितरण हो चुका है। किसानों के इंतखाब देख प्रति एकड़ दो बोरी के हिसाब से डीएपी दी जा रही है।
--Advertisement--