गायघाट, देशज टाइम्स। प्रखंड के बठवाड़ा में नवयुवक काली पूजा समिति की ओर से काली पूजनोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा बठवाड़ा गांव से शिवदाहा, लालपुर, सिंहवाड़ा मुख्य चौक होते चार किलोमीटर की दूरी तय कर बूढ़नद नदी के तट पर पहुंची। यहां कलश भरने के बाद कन्याएं वापस बुधकारा, जहांगीरपुर होते हुए बठवाड़ा काली पूजा मंदिर पहुंची। पूजा समिति की ओर से काली पूजा का आयोजन वर्ष 2008 से किया जा रहा है। काली पूजा को लेकर गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है।
काली पूजा कमेटी की ओर से चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया गया है।पूजा को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि कमोद कुमार महतो, राकेश रंजन उर्फ डब्लू, राजू कुमार, प्रमोद कुमार महतो, शिवशंकर पासवान, नंदकिशोर महतो, विक्की कुमार, उपेन्द्र यादव समेत दर्जनो ग्रामीण आदि लगे हुए हैं।
--Advertisement--