मधेपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बाइक और कार से आए अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने निवर्तमान वार्ड पार्षद के पति और उनके बेटों पर कई राउंड फायरिंग की है। नगर परिषद क्षेत्र के रूदल कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और उनके पुत्रों पर दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम बाइपास रोड का है।
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच की वार्ड पार्षद कुमारी रूबी के पति रुदल यादव और उनके पुत्रों पर दिन दहाड़ हुई वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चार खोखा हाथ लगे हैं। हालांकि, कई राउंड फायरिंग हुई हैं। परिजनों ने बताया कि फायरिंग वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और उनके पुत्रों पर उस समय की गई जब सभी लोग वहां एक सर्विसिंग सेंटर पर कार वॉश कराने पहुंचे थे।
इसी दौरान बाइक और कार से आए अपराधियों ने तड़तड़ाकर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमलावर की थोड़ी चूक की वजह से किसी को भी कहीं गोली नहीं लगी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।