back to top
9 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार के मजदूर को आतंकियों ने अनंतनाग में मारी गोली, नेपाल के नागरिक की भी हालत गंभीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में गुरुवार रात को आतंकियों ने दो प्रवासी नागरिकों पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले, लेकिन सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सुरक्षा बालों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।

अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में आतंकियों ने निजी स्कूल में बतौर चपरासी काम करने वाले एक व्यक्ति समेत दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। घायलों में से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि दूसरा नेपाल का है।

पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार और दूसरा नेपाल से) पर गोलियां चलाई हैं। दोनों अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।’ बता दें कि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है।

इससे पहले आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में घुसहपैठ आतंकियों की संदिग्ध हरकत देखी थी। जब सैनिकों ने आतंकियों को चुनौती दी तो आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों का जबाव देते हुए भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चालानी शुरू कर दी। सैनिकों की इस कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पिस्तौल एवं राइफल के साथ अन्य जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में फर्जी पुलिस की किस्मत “लॉक”

प्रभास रंजन, दरभंगा | दरभंगा शहर में पिछले चार महीने से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर...

Darbhanga में जल से किसानों की किस्मत में ग्रहण, धान की आस गई, गेहूं भी स्टेबल नहीं

आंचल कुमारी, Darbhanga | कमतौल प्रखंड क्षेत्र में हथिया नक्षत्र की बारिश किसानों के...

Darbhanga की गरीबी में आएगी नई ताकत, नव अवसर से मिलेगा नया संदेश

दरभंगा | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA)...

Darbhanga आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत

दरभंगा । बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय की कक्षा पांच की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें