गायघाट, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र में शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस को सूचना मिलीं तो पुलिस ने जारंग में शराब पीकर हंगामा करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। उसकी पहचान दिलीप कुमार सिंह और विकास कुमार के रूप में हुई हैं।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी ज़ारी हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रखा है। ये कारवाई लगातार युद्ध स्तर पर चल रहा है।
बिहार में लंबे समय से शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराब खरीदी व बेची जा रही है. जिसको लेकर नवादा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ काफी सख्ती दिखा रही है।
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसके बाद भी बिहार में शराब तस्करी लगातार जारी है। राज्य में देसी और जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। वहीं, यह आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
--Advertisement--