गायघाट। बिहार में लंबे समय से शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराब खरीदी व बेची जा रही है. जिसको लेकर नवादा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ काफी सख्ती दिखा रही है.
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसके बाद भी बिहार में शराब तस्करी लगातार जारी है। राज्य में देसी और जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। वहीं, यह आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस दौरान बेनीबाद ओपी पुलिस ने कांटा शिवनगर से दो लीटर चुल्लाई शराब के संग दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया हैं। उसकी पहचान बुलकी महतो एवं चुल्लाई साह के रूप में हुई हैं। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर छापेमारी जारी हैं।
--Advertisement--