गायघाट, देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना अंतर्गत बैकटपुर गांव में पहले पुलिस को फोन कर शराब बेचने की गलत सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद शराब माफियाओं ने गोलबंदी कर भीड़ जुटा के पुलिस दल पर हमला बोल दिया।
इस दौरान जमकर लाठी डंडे बरसाए गए। इस हमले में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। और थाना की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें माधवपुर गांव से यह सूचना मिली थी कि यहां शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। उसके बाद पुलिस दल जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां उपस्थित पहले से सैंकड़ों लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।
लोगों ने लाठी-डंडे पत्थर से हमला किया पुलिस के द्वारा समझाने के बावजूद भी लोग नहीं रुक रहे थे, लोगों मे उग्रता को बढ़ते हुए देख वहां से पुलिस दल जान बचा के निकले। उसके बाद इसकी सूचना ऊपर अफसरों को दी गई जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची उसके बाद हालात पर काबू कर लिया गया।
वही, गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है तथा इस मामले की जांच की जा रही हैं जिसके कारण गांव वाले भय व्याप्त है। वही इस घटनाक्रम के बाद यह प्रश्न उठ रहे हैं ,कि पुलिस पर हुए यह हमला कोई सोची समझी साजिश है या कुछ और।
--Advertisement--