back to top
26 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में समस्तीपुर के सीएसपी संचालक का सीतामढ़ी कार से जाना पड़ा महंगा…बीच बाजार अपह्त पुलिस के हवाले

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। सीएसपी संचालक के एक लाख रूपए लेकर फरार आरोपी के विरुद्ध वादी का दुस्साहस भरा कार्य महंगा पड़ गया। मामला बैंक एकाउंट में पैसा नहीं डालने से आक्रोशित समस्तीपुर जिला के हलाई ओपी में सोनेलाल कुमार ने सीएसपी संचालक सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना क्षेत्र के मझोरा गांव निवासी कैलाश पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर स्वयं आरोपी के गांव पहुंच उसे अपने साथ उठाकर ले जाना महंगा पड़ा।

घटना यूं हुई कि बीते शुक्रवार की देर रात जाले बाजार के शंकर चौक एवं गणेश गणपति मंदिर के बीच सड़क जाम रहने के कारण कार रुक गया। कार में बैठे एक व्यक्ति जोर-जोर से बचाव-बचाव का हल्ला करने एवम चिल्लाने लगा की उसे कार में बैठे लोग अपहरण कर ले जा रहा है।

बीच बाजार में लोगों की भीड़ कार को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं, कार में बैठे लोगों को बाहर खींचने का प्रयास करने लगा जिसे स्थानीय आस पड़ोस के नागरिकों ने बीच-बचाव कर घटना की त्वरित सूचना जाले थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडेय को दी।

घटना की त्वरित जानकारी मिलते हीं श्री पांडेय सहित जाले थाना के सहायक अवर निरीक्षक बृज बिहारी प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित कर कार सहित कार में बैठे सभी को जाले थाना लेकर पहुंचे जहां पूछताछ  में  पता चला कि सीएसपी संचालक कैलाश पंडित के विरुद्ध समस्तीपुर के हलइ ओ.पी. में गबन के मामले का प्राथमिकी दर्ज है।

इस आलोक में ही बादी सोनेलाल कुमार ने अपने दोस्तों संबंधियों के साथ सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव पहुंचकर सीएसपी संचालक को अपने साथ कार में बिठाकर ले जाने के दौरान यह घटना हुई।

घटना के बावत जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने सुरसंड थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दिया,जहा सुरसंड थानाध्यक्ष को सी.एस.पी.संचालक सुरसंड थाना के मझौरा गांव के कैलाश पंडित समस्तीपुर के सोनेलाल कुमार विकास सहनी सुबोध मिश्र एवम  वैशाली जिला के अंकेश कुमार राजेश कुमार सहनी एवम गौतम कुमार को सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार को सुपुर्द कर दिया है।

इस मामले में सुरसंड थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी को सुरसंड थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर  न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी कोर्ट भेज दिया है।

वहीं जाले के खान मोहल्ला एवं शंकर चौक की युवकों की ओर से अपराधियों के विरुद्ध एकजुटता दिखाकर पुलिस को स समय सूचना देकर भीड़ को कानून को हाथ में लेकर मॉब लेंचिंग से बचाया।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -