दीपक कुमार, गायघाट, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के महमदपुरा सुरा निवासी भरत कुमार को 3 लीटर देशी शराब के संग गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए 3 लीटर देशी शराब के संग गिरफ़्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि बिहार में जारी शराबबंदी कानून पर लगातार उठ रहे सवाल के बीच गायघाट पुलिस ने शराब माफियाओं का खेल को बिगड़ने की ठान ली है।
गायघाट पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दर्जनो गांवो में जहां शराब का सिंडीकेट चलाया जा रहा है। उन सभी जगहों पर ताबड़तोड़ पर छापेमारी की। पुलिस की ओर से शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी कर लगातार अवैध शराब ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
पुलिस ने नदी के किनारे कई शराब की भट्टियों को तहस नहस कर दिया है। गायघाट पुलिस एएलटीएफ अधिकारी मोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कई बड़े शराब के अड्डों पर धावा बोला और अवैध शराब के इन अड्डों को पुलिस के जवानों ने ध्वस्त कर दिया।