मई,18,2024
spot_img

नाबालिग नशेड़ी ने बड़ी आपराधिक साजिश के लिए घर में छुपाकर रखे थे आठ जिंदा बम…,वह कौन था जिसने किया पुलिस को फोन

spot_img
spot_img
spot_img

वैशाली में जिंदा बम मिलने और घरों समेत बगीचे में मिलने की कहानी कोई नई नहीं है। आज से करीब एक साल पूर्व भी नौ जिंदा बम बगीचे में बोरे में रखे मिले थे। इसपर बच्चों की नजर पड़ी थी। बाद में पुलिस ने उसे डिफ्यूज किया था। मामला महनार थाने के महिंदवाड़ा पंचायत का था। अब यहां तो ताजा मामला है उसमें नाबालिग नशेड़ी ने बड़ी आपराधिक साजिश के लिए घर में छुपाकर रखे थे आठ जिंदा बम…,मगर वह कौन था जिसने किया पुलिस को फोन, पढ़िए पूरी खबर

 

ताजा मामला भी हाजीपुर का ही है जहां हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी करते हुए आठ जिंदा बम बरामद किए हैं। हद यह है कि इस बरामदगी में भी बच्चे यानी नाबालिग ही हैं जो कहीं से सभी बम लाकर घर में रख लिए थे। बाद में इसकी जानकारी स्वयं नाबालिग के पिता पिता खुर्शीद आलम ने पुलिस को दी। फिर जो हुआ पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को आठ जिंदा बम एक घर से बरामद किए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह सभी बम बड़ी आपराधिक साजिश के लिए रखे गए थे। जिसकी सूचना स्वयं साजिशकर्ता नाबालिग था जिसके पिता खुशीर्द ने इसकी सूचना पुलिस को देकर एक बड़े साजिश का पर्दाफाश करवा दिया है। अब पुलिस हर कोण से पूरे मामले को देख रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| टिनी टॉट स्कूल में 3 साल के मासूम की Alleged Murder, नाला से मिला शव, जमकर बवाल, स्कूल की बिल्डिंग में लगाई आग

पुलिस के अनुसार, उसे जानकारी मिली कि, नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक गली के एक घर में आठ जिंदा बम रखे हुए हैं। तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर उसे बरामद कर लिया है। साथ ही आोपी नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए तत्काल सभी बम को डिफ्यूज कर दिए।

मौके पर पुलिस को दिए बयान में खुर्शीद ने कहा कि उसका बेटा नशेड़ी है। उसका बेटे से कोई लेना-देना बहुत दिनों से नहीं है। उन्होंने इसको लेकर कोर्ट में भी आवेदन दिया हुआ है। खुर्शीद आलम ने बताया कि 14 वर्षीय बेटे ने बम को टोकरी में लाकर घर में रखा था। पिता का कहना है कि बेटे का आपराधिक गतिविधि और अपराधियों के साथ उठना बैठना है। पुलिस फिलहाल नाबालिग से पूछताछ कर रही है। वहीं, बम मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  Purnia News| Bihar News| CSP संचालक को 4 अपराधियों ने घेरा, 5 लाख लूटे, सीने में उतार दी 15 गोलियां, मौत पर बवाल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें