back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

St. Mary’s School के प्रिंसिपल और मैनेजर के कमरे में मिले भारी मात्रा में अय्याशी के सामान… अश्लील साहित्य, क्लासरूम से सटे मिली विदेशी कई किस्म के शराब की बोतलें, कंडोम के पैकेट

spot_img
spot_img
spot_img

मुरैना में एक मिशनरी स्कूल (St. Mary’s School) के औचक निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल और मैनेजर के कमरे में शराब और कंडोम मिले हैं। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Team of Madhya Pradesh Child Rights Protection Commission) को स्कूल में शराब और कंडोम के अलावा अंडे की ट्रे, एक गैस सिलेंडर और शराब की बोतलें सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले। इसके बाद स्कूल के दफ्तर को सील कर दिया गया।

वहीं आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोलते मिलने के बाद शहर के सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल डायनोसियस आरबी को एसडीएम कोर्ट ने धारा 151 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज (Items of debauchery in the principal and manager’s room of St. Mary’s School) दिया।

जानकारी के अनुसार, मध्‍यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अयोग की टीम (Team of Madhya Pradesh Child Rights Protection Commission) ने हाल ही में मुरैना के मिशनरीज स्कूल सेंट मैरी (Missionaries School St. Mary’s) का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। संयुक्त निरीक्षण दल को सेंट मेरी स्कूल अनियमितताएं मिलीं। विद्यालय परिसर में शराब, अश्लील साहित्य व क्लास रूम से अटैच कमरों में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

यहां स्कूल के एक हिस्से में बने भवन में महंगी अंग्रेजी शराब का 19 बोतलों के अलावा व एक कंडोम जब्त किया गया। भवन में स्कूल के प्रिंसीपल (फादर) रहते थे। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है।

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा नेशनल हाईवे 3 पर स्थित सेंट मैरी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक भी मौजूद थे। निरीक्षण करते जब वे प्रिंसिपल और मैनेजर के कमरों में पहुंची तो हैरान रह गई। कमरे में शराब की बोतलें पड़ी हुई थीं।

इसके अलावा कमरे में अय्याशी का सामान भी पड़ा मिला। 16 से ज्यादा अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त कर लिया।

मप्र. महिला बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह रुटीन निरीक्षण था, स्कूल में इस तरह आवास बनाकर रहने की अनुमति नहीं होती।

इस आवास के एक हिस्से में जितनी शराब मिली है, वह अपराध है। निरीक्षण में एक कंडोम भी मिला है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन इस हिस्से के रास्तों व अन्य जगहों पर कैमरे भी नहीं। कलेक्टर को स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए रिपोर्ट दी जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -