मधुबनी, देशज टाइम्स। कलुआही थाना क्षेत्र के बहरबंद मुख्य सड़क पर बीती रात करीब 11:30 में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए मधुबनी की ओर निकल गयी।
बाइक पर सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति की हालत गंभीर है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों गंभीर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार एक ही परिवार के पांच सदस्य बाइक पर सवार होकर मधुबनी की ओर से कलुआही जा रहे थे। इसी क्रम में कलुआही की ओर से मधुबनी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से ठोकर मार दिया।
तथा देर रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। तथा शव की पहचान कर रही है।