जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक पति जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया के राहण गांव के नकट यादव ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की।
दरअसल, अपनी पत्नी की लेटलतीफी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने गुस्से में आकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गनीमत यह था कि, पति को छलांग लागते हुए एक युवक ने देख लिया। स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने उसकी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और घटना की सुचना मलयपुर थाना को दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पति को जख्मी देख तुरंत इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताया गया।
बूधो यादव ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण वह अपना आत्मदाह देना चाह रहा था।बूधो यादव ने बताया कि बराबर मेरी पत्नी हर बात पर झगड़ा करती है। मुझे कभी भी समय पर खाना नहीं देती है। वो हर काम में देर से करती है। इसलिए हम जीना नहीं चाहते हैं, और खुद की जान देने जमुई रेलवे स्टेशन गया था।