बिहार के 31 नगर निकायों की मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव का पूरा शेड्यूल आ गया है। बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है।
पटना के मनेर नगर परिषद सहित 31 नगर निकायों में 9 जून को मतदान होगा। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वक्त निर्धारित (Notification issued for elections in 31 municipal bodies, schedule revealed) किया गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 31 नगर निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया था। अब आयोग की ओर से इन सभी निकायों में मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
अहम यह है कि पहली बार इन नगर निकायों की जनता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन 31 नगर निकायों में मतदान कराया जाना है, उसमें 24 नगर निकाय जिनके पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, 31 नगर निकायों में 9 जून को मतदान होगा। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वक्त निर्धारित किया गया है। मतदान के बाद मतगणना 11 जून को होगी। मतगणना के लिए सुबह 8 बजे से होगी। इसके लिए सुबह 9 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 मई तक निर्धारित है। वहीं 18 मई से 20 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। 24 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।