
मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां जिले में फेनहारा प्रखंड के इजोरबारा गांव में शनिवार की सुबह कुख्यात मुकेश पाठक का दाहिना हाथ और बिजली विभाग के ठेकेदार शिवहर के लक्ष्मीनिया निवासी ओम प्रकाश उर्फ बाबू साहेब (42) को दिन दहाड़ अपराधियों ने घेर कर ढ़ेर कर दिया ।वहीं इस गैंगवार और बिजली विभाग के ठेकेदार की हत्या से पूरा इलाका थर्रा (Notorious Mukesh Pathak’s right hand killed in Om Prakash Gangwar) उठा।
गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्कॉपियो को जब्त कर लिया।
मामला फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबारा गांव का है जहां गैंगवार के दौरान एक काले रंग के स्कार्पियो गाड़ी पर लगभग बीस राउंड फायरिंग की गई है. इस दौरान गाड़ी में बिजली विभाग का ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह सवार था, जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, वारदात में ठेकेदार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में ठेकेदार की मौत का कारण गैंगवार है। मृतक का संबंध जेल में बंद कुख्यात मुकेश पाठक गिरोह से है। वही मुकेश पाठक सभी कार्यों का भी यही निष्पादन करता था।
मृतक के खिलाफ शिवहर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।साथ ही दरभंगा के चर्चित दोहरे हत्याकांड में भी इसका नाम सामने आया था। इस हत्याकांड में कालिया गैंग का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि, अब तक इसकी कोई पुष्टि किसी स्तर से नहीं हो पायी है।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के ताजपुर लक्षमिनिया निवासी प्रमोद सिंह उर्फ व्यास जी के बेटे ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब (42) पर अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना में बदमाशों ने ओमप्रकाश की स्कॉर्पियो पर करीब 25 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं है।
बदमाशों का मुख्य टारगेट ओमप्रकाश ही था,क्योंकि इस घटना में उसके साथ स्कार्पियो में सवार चालक और अन्य लोग सकुशल बच गए है। सभी बदमाश बिना नबंर की टाटा सुमो गोल्ड कार पर सवार थे।
ओमप्रकाश काले रंग की स्कार्पियो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर में इलाजरत अपनी मां से मिलने फेनहारा मधुबन के रास्ते जा रहा था। इसी बीच इजोरबारा के पास अपराधियों ने सामने से किये गये फायरिंग में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा है। मौके से पिस्टल की 18 खाली गोलियां मिली हैं।
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गैंगवार लग रही है। क्योंकि जिस ठेकेदार की हत्या हुई है उनका भी अपराधी छवि का इतिहास रहा है। मामले के जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि गोली चलने के दौरान स्कॉर्पियो के चालक ने गाड़ी से निकलकर जान बचाई। बदमाशों ने उसे निशाना नहीं बनाया।
SP कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। स्कॉर्पियो सवार पर गोलीबारी की गई। इसमें एक की मौत हो गई। मरने वाला जेल में बंद गैंगस्टर मुकेश पाठक का राइट हैंड बताया जा रहा है। गोलीबारी में 3 लोग बच गए। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।