मई,2,2024
spot_img

Pakistan Bomb Blast: कराची विश्वविद्यालय के पास मंगलवार दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर भीषण विस्फोट, तीन चीनी नागरिकों समेत चार की मौत, कई जख्मी, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

spot_img
spot_img
spot_img

Pakistan Bomb Blast: कराची विश्वविद्यालय के पास मंगलवार दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर भीषण विस्फोट, तीन चीनी नागरिकों समेत चार की मौत, कई जख्मी, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में कराची विश्वविद्यालय के पास एक वैन में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया है। विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है।

जानकारी के मुताबिक कराची विश्वविद्यालय के पास स्थित चीनी भाषा शिक्षण केंद्र कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के सामने खड़ी एक सफेद वैन में पाकिस्तानी समय के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद वैन में आग लग गई।

लोगों ने वहां आग की लपटें और धुएं का गुबार उठते देखा। इस विस्फोट में कन्फ्यशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग और उनके साथी डिंग म्यूपेंग व चेन साई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इन तीनों चीनी नागरिकों के अलावा हुआंग के वैन चालक पाकिस्तानी नागरिक खालिद की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Contractor Ajay Mahakal Murder | अपराध की दुनिया से ताल्लुक...ठेकेदार अजय महाकाल का मर्डर, गोलियों से किया छलनी

घटना के तुरंत बाद वहां पुलिस और बचाव दल को भेजा गया। बताया गया कि मस्कान चौरंगी के पास इस वैन में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। पुलिस इसके पीछे की वजह का पता लगा रही है। चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

कई घायल गंभीर अवस्था में हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घायलों को डाउ विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद निरोधी विभाग को सक्रिय कर कराची के आयुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें