दरभंगा पुलिस असहाय दिख रही है। शहर से लेकर गांव तक अपराधियों का बोलबाला हो गया है। लोग दहशत के मारे रात को घर से निकलना छोड़ दिया है। यहां तक कि पत्रकारों की सुरक्षा अब कहीं नहीं दिखती। आए दिन उनपर हमला होने व जान से मारने की धमकी मिल रही है। हर तरफ हत्या, लूट आम है। चोरी व छिनतई की बात तो सामान्य हो गई है। एसएसपी साहिबा लंबी छुट्टी पर हैं। शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया। ऐसे में सवाल यही, कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गांव के।अपराधी रोज़ तुम्हें सड़कों पर मिल जाएंगे ज़रा आंखें खोलो और बाहर निकलो … अखबार क्यों नहीं पढ़ते हैं? बताइए साहब, रोज रोज हत्या हो रही साहेब…।
--Advertisement--
You must be logged in to post a comment.