चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स डेस्क। भाजपा पूरी तरह बिहार की राजनीतिक मैदान में कूद चुकी है। अब मीडिया से कैसे बात की जाए ताकि पार्टी की आवाज आम आवाम तक पहुंच सके इसके लिए बीजेपी ने कमर ही नहीं कसी है (BJP’s media workshop organized in Patna) बल्कि इसके लिए प्रशिक्षण भी दे रही है।
सम्राट चौधरी जदयू और राजद पर जमकर बरसे
इसी का नतीजा है कि आज पार्टी की ओर से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जदयू और राजद पर जमकर बरसे, उन्होंने बानगी दिखाई कि कैसे मीडिया से बात करनी है। 2024 के चुनाव में किस तरह से मीडिया से भाजपा नेताओं को संवाद करना है।
लालू जी मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए
लालू परिवार को ईडी की ओर से समन जारी किया गया है जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के परिवार के लिए ईडी सीबीआई तो अब गहना है।
मीडिया के माध्यम से कैसे अपनी उपलब्धि देश को बतानी है, यही सिखाया
कार्यशाला में मीडिया के माध्यम से कैसे अपनी उपलब्धि देश को बतानी है। इन तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। कार्यशाला के आयोजन के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में किस तरह से मीडिया से भाजपा नेताओं को संवाद करना है कैसे जनता को संदेश देना है।
इन तमाम चीजों के लिए वर्कशॉप लगाने का काम किया गया है। भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में यहां उपस्थित होंगे और भाजपा कैसे जनता तक पहुंचे। और जनता के साथ-साथ मीडिया का कैसे सहयोग लें। ये सारी चीजों पर चर्चा करेंगे।
जनता दल सरकार के समय से चल रहा खेल
लालू परिवार को ईडी की ओर से समन जारी किया गया है जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के परिवार के लिए ईडी सीबीआई तो अब गहना है। 1996 से लालू परिवार पर यह खेल चल रहा है जब लालू जी स्वयं मुख्यमंत्री थे और देश में जनता दल की सरकार थी तब से यह खेल चल रहा है।
लालू परिवार के लिए ईडी, सीबीआई का चार्जशीट होना एक गहना है
श्री चौधरी ने कहा कि अब जनता दल के नेता और लालू के परिवार के लिए ईडी, सीबीआई का चार्जशीट होना एक गहना है। लालू जी मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए। रेल मंत्री रहे तो गरीबों की नौकरी खा गए। इसलिए लालू यादव इस देश में पूरी तरह भ्रष्टाचार के प्रतीक है।