दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रदेश राज्यपाल ने मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति को अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति का निर्देश दिया है। इसके बाद लाभुकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्यपाल लाल जी टंडन ने ल नामिविवि के वीसी को वर्षों से लंबित अनुकंपा पाल्यों की शीघ्र नियुक्ति का निर्देश दिया है। राजभवन से वीसी प्रो. एसके. सिंह को दिए इस निर्देश की जानकारी पूर्व क्रिकेटर व स्थानीय सांसद श्री कीर्ति झा आज़ाद को दी गई है। श्री आजाद ने इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखा था। राज्यपाल की ओर से यह निर्देश देते हुए अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति को प्राथमिकता देने का जिक्र किया गया है।
अनुकंपा पाल्यों का 48 दिन पुराने प्रदर्शन विश्व विद्यालय प्रशासन के इस आश्वासन के बाद पिछले सप्ताह तत्काल स्थगित किया गया था कि उनकी नियुक्ति के लिए 21 से पचीस जनवरी के बीच समिति की बैठक बुलाई जाएगी। उन्हें सेवा में लिया जाएगा। इससे पहले धरना प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक व ट्रेड यूनियनों के अलावा श्री आजाद ने पहली दिसंबर 2018 को हिस्सा लिया था। अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति में हो रहे विलम्ब पर गंभीर चिंता जताई थी। इस बीच राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने मिथिला विश्व विद्यालय का दौरा किया। अनुकंपा पाल्यों ने उन्हें अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया था।