
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। अनौपचारिक अनुदेशक व विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष राम भरोस सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इसमें निदेशालय पटना की ओर से वापस किया गया, उसमें कमेटी के अध्यक्ष अपर समाहर्ता की दुर्गानंद झा का हस्ताक्षर सूचित पर नहीं है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंद्रह दिनों के जगह पर एक महीना होने वाला है लेकिन अभी तक सूची हस्ताक्षर कर पुनः सचिवालय अभी तक नहीं भेजा गया है। अगर एक सप्ताह के अंदर सूची हस्ताक्षर करवाकर नहीं भेजा गया तो अनौपचारिक अनुदेशक संघ आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। सर्वसम्मति से संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर हस्ताक्षर करवाकर के लिए मुलाकात करेंगे। मौके पर मोहन राय, मुम्ती नारायण चौधरी, षिव नारायण यादव, द्यनपति सिंह,काशिंद्र प्रसाद सिंह, राम औवतार महतो, लक्ष्मी महतो,मो. अताउर रहमार, मो. जुल्फक्कार, उमादेवी,फूल कुमारी देवी, मीरा देवी, निर्मला कुमारी,शीला कुमारी, सुरेंद्र झा, सपंति लाल सहनी, नागेंद्र प्रसाद, शिव कुमार,राजेंद्र मंडल, प्रमेश्वर महतो,ओम प्रकाश यादव, शिव कुमार यादव, राम नंदन मुखिया, सीतल कुमार महतो, प्रेम चंद्र यादव, चुल्हाई पासवान, विजय चंद्र यादव, जीवछ मंडल,जयवनि झा सहित सैकड़ों अनुदेशक उपस्थित हुए।
You must be logged in to post a comment.