
[ad_1]
पटना15 मिनट पहले
बिहार के नटवरलाल को EU ने रिमांड पर लिया
गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के खासमखास नटवरलाल अभिषेक अग्रवाल को आर्थिक अपराध इकाई ने रिमांड पर लिया है। अब दो दिनों तक जांच टीम अभिषेक से गहन पूछताछ करेगी। EOU ने आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर दबिश बढ़ा दी है। ताकि उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ हो सके। चीफ जस्टिस बन कर डीजीपी को फोन कर खुद की पैरवी करवाने के खुलासे के बाद गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को इयू ने अभियुक्त बनाया है। अपने खास अभिषेक के गिरफ्तारी के बाद से ही आदित्य कुमार मोबाइल बंद कर गायब हैं। आदित्य कहां हैं इसकी की पड़ताल की जा रही है।
डीजीपी एस.के.सिंघल पर दबाव बनाया था
आईपीएस के खास नटवरलाल अभिषेक अग्रवाल से आर्थिक अपराध इकाई अगले दो दिनों तक गहन पूछताछ करेगी। आर्थिक अपराध इकाई सूत्रों से जानकारी मिली कि गिरफ्तार किए गए अभिषेक अग्रवाल को दो दिनों की रिमांड लिया है। केस के IO दो दिनों तक तमाम बिंदूओं पर पूछताछ करेंगे। EU ने अभिषेक से आदित्य कुमार के साथ रिश्तों के सवाल पूछे। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर भी EOU आगे की कार्रवाई करेगी। डीजीपी ने शराब केस में फंसे आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को क्लीन चिट दे दी थी। कहा जा रहा कि अब फील्ड पोस्टिंग को लेकर कवायद जारी था। लेकिन पूरा भांडा फूट गया।
गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार ने अपने खास नटवरलाल अभिषेक अग्रवाल को चीफ जस्टिस संजय करोल का नाम लेकर डीजीपी को फोन कराया था। अभिषेक ने चीफ जस्टिस बनकर मोबाइल नंबर 97093 03397 से नॉर्मल एवं व्हाट्सएप कॉल कर डीजीपी एस के सिंघल पर दबाव बनाया था। डीजीपी भी फोन पर बातचीत में उसे सर… सर… कह कर संबोधित करते थे। पूछताछ में आईपीएस अधिकारी के खास ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से उनका काम हो गया।
[ad_2]
Source link