राहुल सिंह,केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। फुलकाही गांव के कोरियानी टोला के वार्ड बारह में बुधवार को हुई अगलगी की घटना में तीन लोगों के घरों सहित हजारों रूपए मूल्य के परिसंपति जलकर राख हो गए। आग चंद्र सहनी व नंद लाल सहनी के फूंस व ललित सहनी के टाटनुमा एस्वेसटस के घर में लगी। बताया गया है कि दोपहर करीब बारह बजे के आसपास नंदलाल सहनी के फूंस के घर से अचानक आग उठी। देखते हीं देखते सभी घरों को चपेट में ले लिया। सभी गृहस्वामी घर से बाहर बाध में थे। आग की लपटे उठने पर गृहस्वामी व ग्रामीण दौड़े। आसपास के चापाकलों व गडढ़े से आग पर काबू पाया गया।
You must be logged in to post a comment.