आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। चार दिनों से मनोज कुमार पासवान अपने पूरे परिवार और सहयोगी के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन स्थल पर बैठे उनके सहयोगी बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रहम्मपुरा पंचायत के मुखिया अजीत पासवान ने बताया कि विस्तरित बिंदु वार बात हुई।
इसमें एसबीआई मेन शाखा मधुबनी की ओर से 284000 हजार रुपया का घापला किया गया है। इसको लेकर 2012 से न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। फिर भी इनको न्याय नहीं मिला। थक हारकर अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
प्रशासन की ओर से इन अनुसूचित जाति को सूद लेने वाला कोई नहीं है। इनकी तबीयत भी खराब हो चुकी है परंतु मेडिकल टीम अभी तक देखने भी नहीं आया। ये ब्रैन टूयमर से ग्रसित हैं। इनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से चल रहा है। इनका ब्रैन ट्यूमर का ओपेरशन भी हो चुका है। फिर आगे भी होना है लेकिन रुपया के अभाव में विधि सम्मत इलाज नहीं हो रहा है। उपर से बैंक मैनेंजर इनके परिवार को विभिन्न प्रकार से परेशान कर रहा है। यदि दो दिनो के अन्दर शाखा प्रबंधक जल्दी से इस मामला को नहीं देखता है तो पूरे मधुबनी के बहुजन समाज के लोग इस आंदोलन के समर्थन में उतर जाएगा।