कुशेश्वरस्थान,देशज टाइम्स ब्यूरो। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के विद्यालय परिसर में अवस्थित शौचालय से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई है। जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर परिसर के पास बने शौचालय भवन से मंगलवार की शाम पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इन देहाती क्षेत्रों में देखा गया है कि पहली बार शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ में आई है, लेकिन शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य विधालय परिसर में छापामारी करते हुए जीर्ण पड़े शौचालय से 95 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इसमें 94 कार्टन सील थे। एक कार्टन में 48 बोतल की जगह 33 बोतल शराब मिला। छापेमारी में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई शिवकुमार पासवान, उपेन्द्र कुमार व राजेंद्र प्रसाद समेत सुरक्षा बल शामिल थे।