
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय टाउन क्लब मैदान में भारतीय नाई समाज जिला ईकाई का सम्मेलन विजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में भारतीय नाई समाज की अखंड एकता को कायम रखते हुए नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, युवा बेरोजगार युवकों को सर्वांगींण विकास के लिए केस कला बोर्ड का गठन करने व गुदरी के लाल गरीबों का मसीहा बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले जन-जन के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार से भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य व केन्द्र के प्रतिनिधियों के आहवान पर धरना प्रदर्शन करने से वंचित नही रहेंगे।
समारोह को संबोधित करते विधायक रामप्रीत पासवान व विधान पार्षद सुमन महासेठ की ओर से नई जाति के विकास के लिए संगठन के मजबूती करने पर बल दिया और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार नाई समाज के विकास के प्रति संकल्पित है। समारोह के विशिष्ट अतिथि विन्देश्वरी ठाकुर ने कहा कि भारतीय नाई समाज ने नाई जाति के सदस्यों ने सर्वसम्मति के राष्ट्रीय व राज्य प्रतिनिधियों को हमेशा नाई जाति के विकास के लिए सहयोग किया है। समारोह को कैलाश बिहारी ठाकुर, मदन ठाकुर, मथुरा ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर,डॉ. दिनेश ठाकुर, राजू ठाकुर, अजय भूषण दिवाकर, संजय ठाकुर, महेश ठाकुर, विरेंद्र कुमार ठाकुर,सुधीर कुमार ने भी संबोधित किया।
You must be logged in to post a comment.