दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बच्चों ने अपने मन मोहिनी नृत्य की प्रस्तुति के दम पर गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए झलक बिखेरने का परवाना हासिल कर लिया। गणतंत्र दिवस पर होने वाले संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एमएल एकेडमी स्कूल में मंगलवार को स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें दो दर्जन से अधिक सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही डांस एकेडमी के बच्चों ने भाग लिया। शिविर के संचालनकर्ता रामबुझावन यादव रमाकर के साथ ही निर्णायक मंडली में कमलाकांत झा शामिल हुए। बच्चों की प्रस्तुति देखकर निर्णय करने के लिए घंटों माथापच्ची की।
स्क्रीनिंग शिविर में बच्चों ने जमकर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।आराध्या आर्ट ऑफ मिशन डांस एकेडमी की निदेशिका ज्योतषणा खरगा की देखरेख में अनुष्का श्रेया, तुषार, यशराज पीयूष आनंद, सिद्धांत समेत दर्जनों बच्चों ने जलवा तेरा जलवा, शिव तांडव गीत व नृत्य की प्रस्तुति पर खूब वाह वाही लूटी।
आरएनएम उच्च विद्यालय, सिहवाड़ा व सिरनियां के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भी खूब रंग जमाया। वहीं, अराध्य आर्ट ऑफ मिशन, सरस्वती विद्या मंदिर, डांस फीवर, जेडीसी डांस ,जिला स्कूल, लोटस मॉडर्न स्कूल समेत अन्य निजी स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर स्क्रीनिंग में सफलता प्राप्त की।अब इन बच्चियों की मन मोहिनी झलक 26 जनवरी को डीएमसीएच अड्यूटोरियम में देखने को मिलेगी।