
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत वर्ष 2018 के समापन के अवसर पर वाहन मेला-सह-ऋण शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच वाहन वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। डीएम ने प्रतीक स्वरूप तीन लाभुकों को वाहनों की चाबी सौंपी। उन्होंने सभी लाभुकों को वाहनों के इस्तेमाल व अनुदान राशि मिलने के संबंध में जानकारी ली। लाभुकों ने इस योजना के उद्देष्य से उन्हें अवगत कराया। एपीई के वितरक ने बताया कि पैंतीस वाहनों को लाभुकों को प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वितरित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कुमार गौरव सहायक समाहर्ता(प्रशिक्षु), सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, सुजीत कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.