आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय राम कृष्ण महाविधालय में नकली फार्म पर स्नातक पार्ट 2 में नामांकन करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके फिलाफ शुक्रवार को छात्र युवा शक्ति की ओर से महाविधालय के प्रधानाचार्य का पुतला फूंका। पुलता दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र युवा शक्ति के फहीम बकर ने कहा कि नकली फार्म बेचने के खेल में कॉलेज प्रशासन की संलिप्ता है। उन्होंने कहा कि नकली फार्म के साथ व्यक्ति पकड़ा जाता है उसके बाद भी कॉलेज प्रशासन उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है जबकि राहुल राज ने कहा कि नामांकन के लिए जितना भी फार्म जमा हुआ है उसकी जांच यूनिवर्सिटी कराए ताकि दूध का दूध-पानी का पानी सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब तक उक्त मामले की जांच व दोषी पर कार्रवाई नहीं होती है उस समय तक छात्र युवा शक्ति संगठन आंदोलन करती रहेगी। वहीं, राशिद अंसारी व अभिजीत सिंह ने दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर सक्सेना सिंह, बरकत अंसारी,अविनाश झा,आलोक राज, प्रिंस यादव, रामजी यादव, तुल्लाह खान, मोज्जमिल अंसारी ने भी संबोधित किया। इधर, प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार ने बताया कि नकली फार्म बरामद हुआ था जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन कार्रवाई कर रही है। वहीं, कॉलेज कर्मियों को फार्म लेने के समय जांच करने का निर्देश दिया है।