
बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। चार सौ करोड़ की लागत से निर्मित गंडौल-बिरौल सड़क का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिमोट से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के मामले में मैं किसी से समझौता करने वाला नहीं हूं। इसके लिए मैं अपने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रखा हूं। उन्होंने इस सड़क के अलावा तेरह अन्य योजनाओं का उदघाटन व छब्बीस
योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि आपका साथ रहने पर विकास स्वयं दिखने लगेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत पांच माताओं को बीस-बीस हजार का चेक व कृषि फिडर से किसानों को उसके खेत तक विद्युत कनेक्शन से संबंधित कागजात का वितरण किया।
कमतौल-भरवाड़ा पथ के बहुरेंगे दिन
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दरभंगा में दिल्ली मोड़ से एकभिंडा पथ में दो आरसीसी पुल व पथ का उद्घाटन किया। यह पथ एनएच 57 दरभंगा बस स्टैण्ड और हवाई अड्डा से दरभंगा शहर को जोड़ता है। वहीं उजान से घनश्यामपुर पथ में उच्च स्तरीय पुल व पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। उजान से कैथवार-लगमा-मछैता-तूमौल-घनश्यामपुर तक कुल 14 किमी पथ व उच्च स्तरीय पुल का निर्माण
611.78 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसके अलावा कमतौल-भरवाड़ा पथ के चौथे किमी में आरसीसी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण का शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत 551.88 लाख है, जो कमतौल से भरवाड़ा को सीधे जोड़ देगा। इसके अलावा पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन 1000.63 लाख में बनाया गया। इसमें कुल तीन बिरौल, कमरकला व ब्रह्मपुर मसवासी
में निर्मित है। इसके अलावा विश्व बैंक संपोषित पांच पंचायत सरकार भवन धनौली, भच्छी, कुर्सो मछैता, मिर्जापुर व गणेश बनौल बलनी में भवन का शिलान्यास किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के समान पंचायत सरकार को भी महत्व दिया जा रहा है। महात्मा गांधी की पंचायती राज व्यवस्था को हमने मजबूत करने का संकल्प लिया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की ओर से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र हायाघाट-घोषरामा व उपकेंद्र, बहेड़ी-गंगदह शिवराम जो 124.00 लाख रूपए की है यह हायाघाट व बहेड़ी प्रखंड के कृषि व सिंचाई कार्य में मददगार साबित होगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में 580 लाख रूपए की लागत से ट्रामा सेंटर के भवन का शिलान्यास किया
गया। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से दरभंगा के शिवधारा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के बाजार प्रांगण में सड़क जीर्णोंद्धार का कार्य 251.46 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। साथ ही 644 लाख की लागत से निर्वाचन विभाग की ओर से वीवीपैट के रख-रखाव भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण कराया जाएगा।
मंत्री मदन सहनी के अनुरोध को मिली स्वीकृति
इससे पूर्व मंत्री मदन सहनी, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री नंद किशोर यादव,संजय झा ने सरकार की उपलब्धि को लोगों के समक्ष रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी की ओर से किये गए सड़कों की मांगों को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए दो वर्षों में योजना
पूरा करने होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सह खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थक की सहभागिता रंग लाई। मंत्री मदन सहनी ने जहां मंच पर उपस्थित अतिथियों का मखाना के माला से जबकि जिप उपाध्यक्ष ललिता झा ने मिथिला पेंटिंग से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
इधर, बेहाल रहे एक घूंट पानी के लिए
बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान न्यूज कॉवरेज के लिए पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को फिर एक बार इग्नोर किया गया। इससे पूर्व हायाघाट के कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसी समस्या हुई थी। बिरौल में पूरे कार्यक्रम के दौरान पत्रकार दीर्घा से जल की मांग कई पत्रकार कर रहे थे, लेकिन आयोजक ने इस ऐतिहासिक अवसर पर पत्रकारों एक बोतल स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करा पायी। तब उन्हें खुले बाजार से जल का बोतल खरीद करनी पड़ी।
You must be logged in to post a comment.