
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसबी अठारह वीं बटालियन अर्राहा बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब लदी मारूति वैन व तीन मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अर्राहा बीओपी प्रभारी बालमिकी मुनी प्रकाश ने देशज टाइम्स को बताया कि गुरुवार की सुबह एसएसबी अर्राहा बीओपी के जवानों को सूचना मिली कि जयनगर थाना क्षेत्र के लगदी गांव के समीप से शराब तस्कर भारी मात्रा में
नेपाली शराब लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है। बीओपी प्रभारी ने इस काम के लिए एक दर्जन जवानों को लगाया गया। सुबह तीन बजे एक दर्जन की संख्या में शराब तस्कर की ओर से जैसे ही शराब को मारूति वैन में लादने के काम को अंजाम दे रहा था कि एसएसबी जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी शुरु कर दिया। जवानों को देखते हुए सभी शराब तस्कर नेपाली सीमा में भागने में सफल रहा जबकि एक तस्कर को जवानों ने गिरफ्तार किया।
You must be logged in to post a comment.