back to top
29 दिसम्बर, 2024
spot_img

नेपाल से बाइक पर पेट्रोल-डीजल की गैलन लेकर भारत पहुंच रहे तस्कर, सुबह से पहुंचने लगता सस्ता खेप, नेपाली पेट्रोल से दौड़ रही भारतीय बाजार

spot_img
spot_img
spot_img

Image result for नेपाल से पेट्रोल की तस्करी

आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। नेपाल से अधिक भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर महीनों से डीजल पेट्रोल की तस्करी जारी है। भारतीय सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों शराब की तरह होम डिलेवरी के तर्ज पर डीजल-पेट्रोल भी दुकानदारों व कारोबारियों तक पहुंचाए जा रहे हैं। नेपाल से बाइक पर तेल भरा गैलन बांधकर भारतीय सीमा में लाते हैं। तस्करी करते हैं। डीजल पेट्रोल की तस्करी का यह धंधा हरलाखी थाना इलाके के महादेवपट्टी व दिघीय टोला बॉर्डर पर सबसे अधिक चल रहा है। इन जगहों पर एसएसबी की नाका भी है। इसके बावजूद तस्कर मकसद में कामयाब हो रहे हैं। बॉर्डर से तस्कर बाइक पर डीजल-पेट्रोल का गैलन बांधकर बेखौफ  सड़क पर डिलेवरी करते जाते दिख जाते हैं। प्रायः उमगांव-बेनीपट्टी रोड में हिसार बौरहर खिरहर समेत अन्य जगहों पर सुबह-सुबह देखे जा सकते हैं।

नेपाल से बाइक पर पेट्रोल-डीजल की गैलन लेकर भारत पहुंच रहे तस्कर, सुबह से पहुंचने लगता सस्ता खेप, नेपाली पेट्रोल से दौड़ रही भारतीय बाजार

 

भारत-नेपाल में तेल कीमतों में बीस फीसद का अंतरनेपाल से बाइक पर पेट्रोल-डीजल की गैलन लेकर भारत पहुंच रहे तस्कर, सुबह से पहुंचने लगता सस्ता खेप, नेपाली पेट्रोल से दौड़ रही भारतीय बाजार

बाइक पर नेपाली डीजल-पेट्रोल के चार व पांच बड़े-बड़े गैलन बोरी में बंद कर भारतीय बाजार में पहुंचाए जा रहे हैं। भारत व नेपाल में तेल की कीमतों में बीस फीसद का अंतर है। कीमतों में भारी अंतर के कारण तस्कर अब नेपाल से तेल की तस्करी के धंधे में कूद पड़े हैं। सीमा पर एसएसबी की चौकसी के बावजूद तस्करी धड़ल्ले से जारी है। एसएसबी खुली सीमाओं का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

महादेवपट्टी बॉर्डर सबसे संवेदनशील, बेधड़क तस्करीImage result for नेपाल से पेट्रोल की तस्करी

स्थानीय पेट्रोल पंप व्यवसायी मो.साजिद, स्थानीय ऋषिकेश झा, ललित झा, पंकज कुमार, संतोष कुमार, सुरेश कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने देशज टाइम्स को बताया, बॉर्डर पर इन दिनों धड़ल्ले से डीजल व पेट्रोल की तस्करी हो रही है। पिपरौन बॉर्डर के दिघीया टोला महादेवपट्टी व उमगांव पुलिया तीन  के रास्ते नेपाली तेल की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। इसमें महादेवपट्टी बॉर्डर सबसे संवेदनशील है।

चौबीस घंटे नजर रखने की बात, हालात यथावतनेपाल से बाइक पर पेट्रोल-डीजल की गैलन लेकर भारत पहुंच रहे तस्कर, सुबह से पहुंचने लगता सस्ता खेप, नेपाली पेट्रोल से दौड़ रही भारतीय बाजार

एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेड शंकर सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी प्रतिबद्ध है। हमारे जवान चौबीस घंटे चौकसी कर रहे हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कुछ समस्याएं बनी हुई है। इसके बावजूद हमारे जवान तस्करी रोकथाम के कटिबद्ध है।

नेपाल से बाइक पर पेट्रोल-डीजल की गैलन लेकर भारत पहुंच रहे तस्कर, सुबह से पहुंचने लगता सस्ता खेप, नेपाली पेट्रोल से दौड़ रही भारतीय बाजार

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें