आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। एक पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। पत्नी के बदन पर चावल का गर्म माड़ फेंक डाला। जख्मी पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला खुटौना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का है। यहां के निवासी नरेंद्र पासवान ने गत पांच जनवरी को अपनी पत्नी मीरा कुमारी को खाना बनाने के क्रम में भात का गर्म माड़ बदन पर डालकर जान से मारने की कोशिश की जिससे मीरा कुमार गंभीर रूप से झुलस गई।
पीड़िता मीरा का कहना है कि मेरे पति बराबर शराब पीकर मारपीट करते हैं। मैं विरोध करती हूं तो मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। घटना के चौदह दिनों बाद पीड़िता की मां को दूरभाष से घटना की सूचना दी गई। तत्काल मां व अन्य परिजन अंबेडकर नगर हुंचकर जख्मी मीरा को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिसका इलाज चल रहा है। वही घटना से संबंधित मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया है कि पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है।