
चंदन पांडेय, दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्टाइल ऑफ डांस के छात्र गोपालपुर के सुनील मंडल के पुत्र सुमित अब पिंडारूच समेत पूरे जिले व प्रदेश का नाम देशभर में चमकाने की तैयारी में है। सुमित ने दरभंगा का नाम दिल्ली में ऑस्कर चैनल की ओर से आयोजित डांस का तड़का टीवी रियलिटी शो के टेलीविजन राउंड में अपना डंका बजाते हुए साबित कर दिया है कि प्रतिभा छोटे शहरों व छोटी सी गांव की मोहताज नहीं है। अगर आपमें दम है तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता और यही कर दिखाया है सुमित ने। उसने अपना स्थान बनाते हुए आगामी महीनें से शुरू होने वाले डांस मेगा में अपना परचम अभी से लहरा दिया है।
स्टाइल ऑफ डांस के छात्र सुमित अगले महीने इसकी मेगा ऑडिशन में पहली बार दरभंगा के किसी छात्र के भाग लेने वाले पहले डांसर बने हैं। यहां के छात्र टीवी पर आएंगे यह काफी गौरव का क्षण होगा। उनके प्रशिक्षक निराला ने यह जानकारी देते हुए देशज टाइम्स को बताया कि यह खबर हमारे परिवेश में रह रहे डांस सीख रहे और डांस को अपना कैरियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा क्षण है। हम सभी सुमित की इस शानदार सफलता पर नाज करते उसकी बेहतरी व शानदार प्रदर्शन की दुआ मांग रहे हैं। निसंदेह पिंडारूच के सुमित अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। वहीं उनके एक प्रशंसक ज्ञान रंजन चौधरी ने भी सुमित की शानदार शुरूआत पर दूरभाष से बधाई देते हुए आगे की सुनहरे भविष्य की कामना की।
You must be logged in to post a comment.