back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

बेनीपुर में खसरे का कहर, कई गंभीर, उपचार नदारद, हाहाकार

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय इलाकों में खसरे का प्रकोप जानलेवा हो चुका है। बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर नगर परिषद् वार्ड छह के मोहम्मदपुर काजियाना मोहल्ले में दर्जनों बच्चे इसकी चपेट में हैं। मोहमदपुर के मो. एहसान की पत्नी ने सात वर्षीय पुत्र मो. इरशाद, पीर अंजुमन काकरी की चार वर्षीय पुत्री शगुफ्ता परवीन, मो. जाहिद के आठ वर्षीय पुत्र मो. शाहिद, मो. सादिक के पांच वर्षीय पुत्र मो. राशिद सहित पूरे मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक बच्चे चार दिनों के अंदर खेसरे से ग्रसित हैं।

इस दौरान शगुफ्ता परवीन की मां, राशिद के पिता मो. सादिक सहित कई लोगों ने बताया कि चार दिनों में ही बच्चों की स्थिति नाजुक हो गया है। जानकारी के तीन दिन बाद मंगलवार को एक चिकित्सक मोहल्ले में आकर सभी बच्चों की जांच किया लेकिन कोई दवा नहीं दिया। वहीं बहेड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. अमरनाथ झा ने बताया कि कुछ बच्चों को बीमार पड़ने की जानकारी मिलने पर डॉ. एजाज के नेतृत्व में चिकित्सा व कर्मियों का दल वहां भेजा गया था। कुछ बच्चे को खसरा हो गया हैं। वहां टीकाकरण करने का आदेश दिया गया है। जांच दल में डॉ. एजाज के अलावे प्रबंधक राजीव रंजन, एमएनई राजीव कुमार झा के अलावे दो मॉनिटर शामिल थे।बेनीपुर में खसरे का कहर, कई गंभीर, उपचार नदारद, हाहाकार

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें