मधुबनी, खबरयुग। खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर मंगलवार के दिन एक तेज गती की मारुती सुजुकी कार ने छोटकी ठाहर गाँव स्थीत ठाहर संकुल के पास सड़क किनारे आम की पेड़ से टकराने वाहन में सवार नवविवाहिता कृष्णा कुमारी की मौत हो गई। कृष्णा की कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ के रामसेवक यादव के पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ ललन यादव के साथ इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। वहीं, पति रवि की हालत गंभीर है।
बताया जाता है कि दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था कि रास्ते में पत्नी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, ललन कुमार जयनगर थाना क्षेत्र के पचहर अपने ससुराल से पत्नी कृष्णा के साथ को मारुति से बीएड की परीक्षा दिलवाने मधुबनी जा रहे थे। इसी दौरान बारिश के कारण परीक्षा केंद्र पहुंचने की जल्दबाजी में हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार रविरंजन का ससुराल जयनगर के परवा गांव है। वह अपने ससुराल से अपने पत्नी को सुजुकी वैन से बीएड की परीक्षा दिलाने मधुबनी जा रहा था। वैन की काफी रफ्तार होने के कारण ठाहर गांव में सड़क किनारे लगी आम के पेड़ से जा टकराया, जिसमें वैन की परखचे उड़ गये। वैन में सवार दोनों नवविवाहिता पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लेगों ने किसी तरह वैन में फंसे दोनो पति-पत्नी को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए खजौली पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पत्नी ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दी। मृतिका के मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों तरफ से उसके परिजन खजौली पीएचसी पहुंचे। मृतिका की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सभी यही कर रहे थे कि भगवान ने यह अच्छा नहीं किया।
You must be logged in to post a comment.