
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजनगर प्रखंड माले सचिव अरुण कामत के नेतृत्व में 28 दिसंबर से बारह सूत्रीं मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने माले की चार महिला कार्यकर्ता कड़ाके की ठंड में अनशन पर हैं। हालात यह है कि जिला का कोई भी वरीय अधिकारी अनशनकारियों का हाल लेना भी जरूरी नहीं समझा। इससे आक्रोशित माले कार्यकर्ता पार्टी जिला सचिव ध्रव नारायण कर्ण व अनिल सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष मुख्य सड़क को जामकर जिला पुलिस व्यवस्था पर कई आरोप जड़े। इतना ही नहीं,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व राजनगर थानाध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि झुठे मुकदमें को सही बताकर निर्दोष व्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है। वहीं दबंगों व हत्यारों को पुलिस बचाने का काम कर रही है। माले कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामनी बाला, रहिका बीडीओ व नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर माले कार्यकर्ता को समझा कर जाम हटाया गया। वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद व वार्ता के बाद पांच सदस्यीय टीम गठित किया जो वरीय पदाधिकारी से वार्ता करेंगे।
You must be logged in to post a comment.