केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। सीएस डॉ. दिलीप कुमार मिश्र ने मंगलवार को सीएचसी रनवें – केवटी पहुंचकर प्रखंड में चल रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल से इस बावत अब तक हुए टीकाकरण कार्यक्रम के साथ – साथ कई जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जलवारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक जलवारा उर्दू व मदरसा जलवारा पहुंचकर मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। एसएमओ डॉ.वसत, यूनीसेफ के एसएमसी शशिनाथ सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ .कसीम अहमद फैजी, बीएचएम दीपक कुमार, एफएम काशीनाथ सिंह समेत अन्य उनके साथ रहे।