दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिल्लत महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएम रिजवान उल्ला का स्थानांतरण मिथिला विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष हो गया है। मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह की ओर से गुरुवार को उनकी विदाई में शानदार समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर प्रधानाचार्य ने टोपी, चादर, कुरान देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्लाह ने कहा, कॉलेज परिवार के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि कॉलेज के एक शिक्षक विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। ऐसा मौका सभी शिक्षकों को नहीं मिल पाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय में भी अच्छे कार्य करेंगे।
मिल्लत कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। मौके पर पूर्व रजिस्ट्रार एम के अंसारी ने कहा, यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। हमारे शिक्षक उच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं। कहा कि कॉलेज को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
समारोह को प्रो. शहनाज बेगम, डॉ. अहमद अयाज अहमद, डॉ. इफ्तेखार अहमद, डॉ. एमसी मिश्रा, डॉ. सियाराम, हेमंत कुमार अल्ताफ उल हक ने भी संबोधित किया। सबने डॉ. रिजवान उल्ला की बेहतरी की कामना की। अंत में डॉ. रिजवान उल्ला ने कहा, मैंने 42 साल अपनी सेवा इस कॉलेज में दी है। हर दर ओ दीवार पर हमारी निशान मौजूद है। भूल बस अथवा जानकर हमारे काम से और हमसे किसी तरह की कोई तकलीफ पहुंची हो तो मुझे माफ कर देंगे। यह भाव सुनकर मौजूद सभी अधिकारी भावविहल हो गए।
डॉ. रिजवान उल्लाह ने सभी शिक्षकों को यकीन दिलाया कि जब भी कॉलेज को हमारी जरूरत पड़ेगी कॉलेज में किसी भी वक्त अगर हमें बुलाया जाएगा मैं हाजिर रहूंगा। सभा में आए शिक्षक शिक्षक कर्मचारी छात्र व छात्राओं को जलालुद्दीन मुजफ्फर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।