
हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। पंचायत वार्ड सदस्य संघ प्रखंड हायाघाट का एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीरामपुर पंचायत में किया गया। प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजीव कुमार मणि ने कहा कि आज वार्ड सदस्यों को जागरूक होकर मुख्यमंत्री हर घर नल का जल, गली, नाली पक्की करण योजना में काम करने की आवश्यकता है। कारण, प्रखंड प्रशासन से लेकर पंचायत के मुखिया तक इसके विरोध में है। इनकी मंशा है कि किसी भी हाल में वार्ड सदस्य या वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति योजनाओं का क्रियान्वयन न करें। जो भी वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति अपने माध्यम से योजना को क्रियान्वयन करना चाहती है उस पर झूठा जांच करवा करके मुकदमा दायर करवाया जाता है जबकि मुखिया के विरुद्ध जब वार्ड सदस्य राशि नहीं देने या जबरन चेक कटवाने की शिकायत करते हैं या पदच्युत करने के लिए डीएम की ओर से कारणपूच्छा करने के बाद भी बीडीओ अपना मंतव्य नहीं देते हैं। उस जगह बीडीओ मौन धारण कर लेते हैं और जांच रिपोर्ट को गोल-गोल घुमाते हुए अपना स्थिति स्पष्ट नहीं करते हैं। वहीं वार्ड सदस्य के ऊपर कार्रवाई करने में अठार प्रखंड विकास पदाधिकारी को तनिक भी समय नहीं लगता है। हम पंचायत वार्ड सदस्य चेतावनी देते हैं हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से मांग करते हैं प्रखंड प्रशासन से और ग्राम पंचायत के मुखिया से अपनी आदतों से बाज आए नहीं तो पंचायत वार्ड सदस्य संघ इस दोहरे मापदंड का जोरदार आंदोलन पूरे जिला में छेड़ेगी।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी ने कहा कि आज हायाघाट की धरती पर वार्ड सदस्यों के साथ विभिन्न मुखिया और प्रखंड की ओर से प्रताड़ना का सिलसिला जारी है। वहीं प्रखंड सचिव लक्ष्मण पासवान जी ने कहा कि ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों को आज भी विगत तीन पंचवर्षीय में जिस तरह से देखा जा रहा था आज भी उसी निगाह से देखी जा रही है जबकि आज का परिदृश्य बदल चुका है और हम वार्ड सदस्य आज जागरूक हो चुके हैं। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न वार्ड सदस्यों ने भी अपनी बातें रखीं। मौके पर श्याम सरदार, पंकज मिश्रा,घुरण दास, सरोज देवी, रमाकांत मंझी, पवन देवी, शिवदुलारी देव, ऋषि कुमार देव, सत्यनारायण देव, प्रमोद पासवान, राम विनोद चौधरी, शिवजी पासवान,बाबू साहेब,ललित दास, राजा सहनी, मया शंकर चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सरदार ने की।
You must be logged in to post a comment.