
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महिला संगठन व इंकलाबी नौजवान सभा आइसा की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च में शामिल महिलाओं की ओर से नारा लगाया जा रहा था कि योगी-मोदी शर्म करो। आगरा व पटना की छात्रा को इंसाफ दो। जो प्रतिरोध मार्च महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक होते हुए थाना चौक से जिला समाहरणालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। इसका नेत्तृव जिला सचिव पिंकी सिंह,पारो देवी, रामकली देवी, आइसा के जिला सचिव प्रमोद कामत, प्रकाश झा, रंजीत कुमार, गोपाल यादव, दीपक पासवान, संतोष साह, संजीव कामत कर रहे थे। सभा को संबोधित करते संगठन प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आगरा में दसवीं की छात्रा संजली को जला दिया व पटना (एम्स) नसिंग में छात्रा की हत्या कर दी गई, जिसकी जांच करायी जाए। इस अवसर पर माले नेता विष्म्भर कामत, शंकर पासवान, मनोज झा,रामअवतार, शिवजी राम, रामनारायण राम, हसबूल खातून, नसरा खातून, शीला देवी, फुलबाबू, बजरंगी सिंह सहित सैकड़ों मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.