
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बुधवार को एक दिवसीय धरना समाहरणालय के समक्ष युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बैजु कुमार यादव के अध्यक्षता में किया गया है। वहीं युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव को फंसाने की कोशिश की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पता चलता है मोदी सरकार व राज्य सरकार पूर्ण रूप से लग रहा है कि विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है। वहीं, राजीव झा ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। धरना स्थल पर युवा राजद के संतोष यादव, अमरेंद्र चौरसिया युवा राजद व बिस्फी विधानसभा प्रभारी प्रकाश झा, नरेश यादव अश्विनी कुमार, सरोज, अजय साह,देवेन्द्र यादव, मिथिलेश कमती, विनोद कुमार यादव,नसीरूद्धीन, मो. एकबाल, मनीशंकर यादव, वरूण यादव, मुन्ना चौधरी, मोनू यादव उपस्थित हुए।
इंसेट, शिक्षा सुधार अभियान चलाने को लेकर रालोसपा की बैठक
मधुबनी। चकदह स्थित पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम शिक्षा सुधार जन-जन का अधिकार अभियान को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा सुधार जन-जन का अधिकार अभियान के तहत पार्टी की ओर से राज्य सरकार के समक्ष पचीस सूत्री मांगों के संबंध में प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार निम्न विचार विमर्श किया गया। मधुबनी जिला में तीन लाख पचास हजार मतदाताओं से हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर कराया जाएगा। आगामी दो फरवरी को पटना के अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर एक करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को समर्पित करेंगे। इस अभियान को गती देने हेतु अगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा स्वयं एक दिवसीय मधुबनी जिला का दौरा करेंगे। इस बैठक में हस्ताक्षर अभियान दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता डॉ. कीर्तन प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक में मो. रजाउद्दीन, राम कुमार सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, मिथिलेश झा, मधु राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुशवाहा, मनीष कुमार,रंजीत कामत,रवींद्र कुमार सिंह, नितिश कुमार, शत्रुधन महतो, नवीन कुमार सिंह, दिनेश भारती आदि नेताओ ने भाग लिया।
You must be logged in to post a comment.