
दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय लहेरियासराय स्थित प्लस टू एमएल एकेडमी में डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सत्र 2017-19 व 2018-20 के छात्रों व शिक्षकों की ओर से बुधवार को क्विज प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्लस टू एम एल एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. विश्व भारती यादव, विशिष्ट अतिथि उपप्रधानाचार्य नरेश
झा, डॉ.आफाक हाशमी, मुख्य पर्यवेक्षक मो. इम्बेसातुल हक, डॉ. सीएन झा, मो. साजिद व गंगा झा सभी शिक्षक डॉ जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व छात्र-शिक्षकों में प्रशांत कुमार, अमरेंद्र कुमार,सबा यासमीन, पूजा प्रियदर्शनी, विवेक कुमार, जोहरा परवीन, सपना
कुमारी, सबीहा परबीन, चंद्र प्रकाश, अखिल राज,अरशद इकबाल, आरिज वसी, अंबिका कुमारी,अब्दुल रहमान, मुकेश कुमार,विनय कुमार भगत, आदिति कुमारी, उरूसा प्रवीण सहित सैकड़ों छात्र शिक्षक मौजूद थे। पुरस्कार पाने वाले में प्रथम रितेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार नारायणा कुमार व प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, हिमांशु शेखर,आशीष ठाकुर सहित दर्जनों को सांत्वना पुरस्कार मिला।
You must be logged in to post a comment.