
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर हरा दिया। बिलासपुर विश्वविद्यालय की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पूरी टीम सत्रह ओवर में महज पैंतीस रन पर ही ऑल आउट हो गईं। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने एक विकेट खोकर सात ओवर में अपनी जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ वह लीग मैच में प्रवेश कर चुकी है। वहीं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गए मैच में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय व कोलकाता विश्वविद्यालय ने एक दूसरे से भिड़ती दिखी । इसमें कोलकाता विश्वविद्यालय ने जीत दर्ज करके लीग मैच में प्रवेश किया। अब शुक्रवार को लीग मैच में डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व कोलकाता विश्वविद्यालय के बीच मैच होगा। वहीं, संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के बीच मैच होगा।
You must be logged in to post a comment.